Govt Employee Salary Hike: अगर आप भी सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है, प्रदेश के करीब 7. 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को इस फैसले से लाभ मिलने वाला है। अप्रैल में कर्मचारियों के भत्ते में इजाफा देखने को मिलने वाला है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर
प्रदेश सरकार की तरफ से 1 अप्रैल 2025 से कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार भत्ते देने का ऐलान किया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में छठे वेतन आयोग के आधार पर भत्ते दिए जा रहे हैं। इससे कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे है, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की तरफ से कर्मचारियों के भत्तो में भी बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया गया है।
इस प्रकार मिलेगा भत्तो का लाभ
1 अप्रैल 2025 से कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत ही भत्तो का लाभ मिलने वाला है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में अधिकारी व कर्मचारियों को हाउस रेंट, ट्रैवलिंग एलाउंस, यूनिफॉर्म एलाउंस, व्हीकल अलाउंस जैसे भत्ते छठे वेतन आयोग के सिफारिश के अनुरूप ही दिए जा रहे हैं, परंतु अब अगले महीने से सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार भत्तो का भुगतान किया जाएगा जिससे कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
इन भत्तो में भी होगा संसोधन
आमतौर पर सरकारी कर्मचारियों को जो भी भत्ते दिए जाते हैं जैसे कि घर किराया भत्ता- सचिवालय भत्ता- आदिवासी क्षेत्र भत्ता- यात्रा भत्ता- जोखिम भत्ता – दैनिक भत्ताj पुलिसकर्मियों के लिए आहार भत्ता – वर्दी धुलाई भत्ता और सिलाई भत्ता शामिल है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार इन भत्तो में भी संशोधन होगा, जिससे कर्मचारियों को पहले की तुलना में ज्यादा लाभ मिलने वाला है। अगर आप भी सरकारी नौकरी कर रहे हैं और इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज से जुड़ सकते हैं।