Haryana Govt Makan Rupay: हरियाणा प्रदेश में रह रहे गरीब लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इस खबर को सुनकर वह काफी कुछ दिखाई दे रहे है, प्रदेश के CM नायब सिंह सैनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने के लिए लगभग 70000 लाभार्थियों के बैंक खाते में आज 150 करोड रुपए डाल दिए जाएंगे।
जल्द पूरा होगा गरीब लोगों का यह सपना
हरियाणा के सीएम की तरफ से विधानसभा के बजट सत्र में जब विधायक शीशपाल केहरवाल की तरफ से प्रश्न पूछा गया तो इस बारे में जानकारी शेयर की गई। प्रश्न के जवाब में कहा कि इस योजना का लाभ जल्द ही लाभार्थियों को मिलने वाला है, अब सत्यापन का कार्य भी पूरा हो गया है। 20 तारीख यानी कि आज अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
CM ने साधा विपक्ष पर निशाना
हरियाणा सरकार की तरफ से गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। इसी दौरान कांग्रेस के विधायक के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में वृद्धावस्था सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों को काफी इंतजार करना पड़ता था कि उनकी पेंशन कब तक आएगी, परंतु अब ऐसा कुछ भी नहीं है।
ऑनलाइन आवेदन शुरू
अगर किसी भी व्यक्ति की उम्र 60 साल पूरी हो जाती है, तो अपने आप ही उसे पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है और इसके लिए उसे ज्यादा चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं है। पीएम आवास योजना 2.0 के तहत बेघर लोगों का सपना भी पूरा हो रहा है, अर्थात उनका अपना घर होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस योजना से जुडी शर्तों का पालन करते हैं, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.