Haryana New Highway Update: हरियाणा वासियों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, बता दे कि जल्द ही नेशनल हाईवे 352A पर आपको वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे। यह नया हाईवे जीटी रोड से होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद तक जाने वाला है, आज की इस खबर में हम आपको इसी हाईवे के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
कब तक पूरा होगा कार्य
जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा में नए हाईवे का निर्माण कार्य दो भागों में पूरा होगा, इस हाईवे की निर्माण लागत तकरीबन 1380 करोड रुपए बताई जा रही है। पहले चरण में गोहाना से जींद तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा, वही सोनीपत से गोहाना के बीच इसी साल मार्च महीने में कार्य पूरा होने की संभावना दिखाई दे रही है।
मात्र 1 घंटे में पूरा होगा सफर
इसके बाद अप्रैल महीने में वाहन चालकों को इस हाइवे पर सफर करने का मौका मिलेगा और सोनीपत से जींद का सफर मात्र एक घंटा 15 मिनट में पूरा हो जाएगा। रेलवे से पावर ब्लॉक मिलने के बाद ही दिल्ली- अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर भी गार्डर रख दिया जाएगा।
सबसे छोटा रास्ता
इसके बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू किया कर दिया जाएगा, पहले की तुलना में वाहनों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी। NH- 352 A को गांव ईसापुर खेड़ी के पास दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा, जैसे ही नया हाईवे चालू हो जाएगा उसके बाद जींद से दिल्ली जाने का सबसे छोटा रास्ता यही होने वाला है यानी कि अब आपका सफर पहले से काफी आसान हो जाएगा।