Haryana New Railway Project: केंद्रीय रेल बजट में हरियाणा की 14 रेल परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है, बता दे कि कुछ रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इस समय भिवानी- डबवाली रेलवे लाइन का दोहरीकरण शुरू हो चुका है, नारनौल खाटूवास रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य भी लगभग आधा पूरा हो चुका है, कुछ लाइनों का कार्य अभी भी किया जा रहा है।
रोहतक- पानीपत रेलवे लाइन का दोहरीकरण
इन रेलवे लाइन के दोहरीकरण से ट्रेन संचालन में सुधार होगा, नई रेल परियोजना हरियाणा के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी गति देने वाली है। वही स्टेशनों पर भी अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया जाएगा, जिससे यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाओं का अनुभव होने वाला है। जानकारी देती हो बताया गया कि 714 करोड रुपए की लागत से रोहतक- पानीपत रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाना है।
जारी इन लाइनो का दोहरीकरण का कार्य
साथ ही फिरोजपुर- बठिंडा- जाखल हिसार और अस्थल बोहर से रेवाड़ी रेलवे लाइन को भी दोगुना बढ़ाया जाएगा। मानहेरू से बवानी खेड़ा के बीच 32 किलोमीटर की रेलवे ट्रैक बिछाने का खर्च 413 करोड रुपए के आसपास आने वाला है, दिल्ली से सोहना- नूहू- फिरोजपुर झिरका -अलवर तक भी 104 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनाई जाएगी, नई रेलवे लाइन हिसार से सिरसा तक चलेगी। मेरठ से पानीपत के बीच एक नई रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा, चंडीगढ़ से बद्दी के बीच 28 किलोमीटर का नया रेलवे ट्रैक बनाने में 1540 करोड रुपए खर्च होने वाले हैं।