Haryana New Sadak: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के कड़े प्रयासों से पानीपत जिले में कई विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, पानीपत से जींद तक सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति दिलवाने के लिए विशेष प्रयास किए गए।
जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सड़कों के के लिए 184 करोड रुपए के प्रशासनिक खर्चे को मंजूरी दी गई है, इन कार्यों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को भी शुरुआत कर दिया जाएगा। इससे प्रदेश के विकास कार्यों में और भी तेजी आने वाली है। विकास एवं पंचायत मंत्री की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि पानीपत के दरियापुर रोड तक फोर लाइन बनाई जाएगी, यह फोर लाइन पानीपत का हिस्सा रहने वाली है। इसको बनाने के लिए भी 92 करोड़ का बजट पास हुआ है।
पहले जारी हो चुकी यह राशि
इसी प्रकार दरियापुर मोड़ से लेकर जींद तक 10 मीटर की सड़क बनाई जाएगी, यह रोड जींद जिले का हिस्सा होने वाला है। इस रोड पर तकरीबन 92 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, वहीं बिजली के खंभे शिफ्ट करने और फॉरेस्ट विभाग को अन्य कार्यों के लिए 25. 26 करोड रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
पहले से आसान होगा सफर
अगर आप भी इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरों के बारे में सबसे पहले जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज जुड़ सकते हैं। इस नए रोड के निर्माण से ना केवल यात्रियों का सफर पहले से काफी आसान होगा बल्कि यहां रहने वाले लोगों को भी फायदा मिलने वाला है। विकास एवं पंचायत मंत्री के विशेष प्रयासों की वजह से अब पानीपत में तेजी से विकास कार्य हो रहा है।