Haryana Pension Hike: हरियाणा सरकार की तरफ से बुजुर्गों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। आज की इस खबर में हम आपको बुजुर्गों की पेंशन में हुई वृद्धि के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं, अगर आप भी बुजुर्ग है तो आप इस खबर को सुनकर काफी खुश होने वाले हैं।
बुजुर्गों के लिए जरूरी खबर
अब राज्य के बुजुर्गों को हर महीने 3500 रूपये पेंशन का लाभ मिलने वाला है। इससे बुजुर्गों को आर्थिक सहायता और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में भी हेल्प मिलने वाली है, इसी उद्देश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है। इससे बुजुर्ग भी काफी खुश दिखाई दे रहे है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी जल्द ही सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।
बुजुर्गों की पेंशन में हुआ इजाफा
हरियाणा सरकार की तरफ से शुरू की गई यह पहल राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य में काफी अहम होने वाली है। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पात्र नागरिकों को हर महीने 3500 रूपये पेंशन के रूप में मिलने वाले हैं। हाल ही में हरियाणा सरकार की तरफ से इस राशि में वृद्धि की गई है इस योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्ग हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। पुरुषों की आयु 60 साल से ज्यादा महिलाओं की आयु 58 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिलने वाला है।
आवेदन प्रोसेस
इसकी आवेदन प्रक्रिया भी काफी आसान है, आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस हरियाणा सरकार के पोर्टल पेंशन डॉट सोशल justicehry .com पर ऑनलाइन आवेदन करना है। इस दौरान आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, आपको एक-एक करके जानकारी इंटर कर देनी है इस प्रकार आप काफी आसानी से इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।