Haryana Registry Rules: फरीदाबाद नगर निगम की तरफ से गांव के लाल डोरे की जमीन पर मालिकाना हक देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नंबरदार की रिपोर्ट के आधार पर उन लोगों के मकान की रजिस्ट्री एक रुपए में करवाई जाएगी, साथ ही इसके लिए सर्वे कार्य भी शुरू हो चुका है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है।
अब मिलेगा जमीन पर मालिकाना हक
नगर निगम की तरफ से लोगों को मालिकाना सर्टिफिकेशन भी जारी किया गया है, यह योजना प्रदेश सरकार की स्वामित्व योजना के तहत लागू की जा रही है। इस योजना के शुरू होने से लोगों को लाल डोरे की जमीन पर भी मालिकाना हक मिलने वाला है, इससे उन्हें कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
किया जाएगा सर्वे
आपने भी देखा होगा कि गांव के लोगों के पास अपने घरों और दुकानों का कोई भी मलिकाना डॉक्यूमेंट नहीं है। केवल कब्जे का ही अधिकार है, ऐसे में अब सर्वे के जरिए नगर निगम की तरफ से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन लोगों को उनके मालिक आना हक मिले। इस खबर को सुनकर गांव में रहने वाले लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
देने होंगे ये डॉक्यूमेंट
सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए लोगों को यह प्रमाणित करना होगा कि वह 10 साल से अपनी संपत्ति पर कब्जे में है और इसके लिए वह बिजली बिल- ड्राइविंग लाइसेंस- घरेलू गैस कनेक्शन जैसे अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। जैसे ही सत्यापन होगा, नगर निगम की तरफ से उन्हें मालिकाना हक का सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट से लोग अपनी जमीन पर बैंक लोन ले पाएंगे साथ ही उनकी जमीन की खरीद- बिक्री भी पहले की तुलना में काफी आसान होने वाली है।