Lado Lakshmi Yojana Update: पिछले काफी समय से हरियाणा की एक योजना काफी चर्चाओं में बनी हुई है, हम लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में बातचीत कर रहे हैं। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी की तरफ से 17 मार्च को हरियाणा का बजट पेश किया गया। इस दौरान कई बड़े ऐलान भी किए गए, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
बजट में शामिल कई बड़े ऐलान
अबकी बार हरियाणा सरकार की तरफ से 2025- 26 के लिए 2.05 लाख करोड़ के बजट का प्रस्ताव रखा गया, जो कि पिछले साल की तुलना में 13.70% अधिक है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य बजट वित्त वर्ष 2026 में मादक पदार्थ जागरूकता एवं मुक्ति प्राधिकरण की स्थापना को लेकर भी एक प्रस्ताव रखा। साथ ही विश्व बैंक की 474 करोड रुपए की सहायता से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया।
महिलाओं को मिलेगा बिना ब्याज के लोन
इस बजट में महिलाओं के लिए भी कई प्रकार के बड़े एलान किए गए, बजट में किसानों के एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लगेगा यह ऐलान किया गया। महिलाओं को ब्याज मुक्त लोन देने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया, अबकी बार हरियाणा का 2.05 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।
किसानों को मिली बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 70 करोड रुपए के आवेदन प्रोत्साहन राशि, सहकारी दूध उत्पादकों को दूध भुगतान के साथ दी जाएगी। बजट में मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती छोड़ने पर सब्सिडी को 7000 से बढ़कर 8000 रूपये प्रति एकड़ किया जाएगा, यह भी बड़ा ऐलान किया गया।
लाडो लक्ष्मी योजना की नई अपडेट
साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए भी 5 करोड रुपए का प्रावधान रखा, जिससे महिलाएं काफी खुश दिखाई दे रही है। चुनावों से पहले मुख्यमंत्री की तरफ से महिलाओं को हर महीने 2100 रूपये की सहायता राशि दिए जाने का वादा किया गया था, अब बजट में भी इसको लेकर ऐलान कर दिया गया है। जल्द ही महिलाओं को इसकी पहली किस्त भी मिल जाएगी।