PM Awas Yojana Apply: अगर आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था, तो आज की यह खबर आपके लिए है। PM आवास निर्माण के लिए आवेदन शुरू करवा दिए गए है। आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किस प्रकार लोगों को मिलता है और कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है।
अब गरीब लोगों को मिलेगा पक्का घर
वैसे तो देश में गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपके घर की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है अर्थात आपको भी पक्का घर मिलता है। आज हम आपको इस योजना की पात्रता से लेकर इसमें मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
कौन-कौन कर सकता आवेदन
- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप भारत के स्थाई निवासी हो।
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- साथ ही आप गरीब परिवार से संबंध रखते हो, तभी आपको इस योजना का लाभ मिलने वाला है।
- सर्वे के दौरान आप कच्चे मकान में निवास करते हो तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
आवेदन का तरीका
- पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों के वंचित परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
- इस योजना के जरिए आवास निर्माण हेतु शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को ढाई लाख रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को 120000 रुपए तक की सहायता राशि दी जाती है।
- इस योजना के अनुसार इस राशि से लाभार्थी 2 पक्के कमरे तैयार कर सकता है। अगर आप चाहे तो इस योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से ही आवेदन कर सकते हैं।