Ration Card EKYC Guidelines: अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो आज की यह खबर आपके लिए है। राशन कार्ड धारको को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग भी अब काफी सख्त हो गया है। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और जन वितरण प्रणाली दुकानदारों व घर-घर जाकर राशन कार्ड धारकों के प्रत्येक सदस्य की ई- केवाईसी करवाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
इस मामले पर विभाग की तरफ से अपनी स्थिति स्पष्ट की गई है, जिसकी भी ई- केवाईसी पूरी नहीं होगी। उसका नाम अब राशन कार्ड की लिस्ट से काट दिया जाएगा, अर्थात उसे राशन कार्ड से जुड़ी हुई किसी प्रकार की सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा। जानकारी देते हुए बताया गया कि उन लोगों की भी ई-केवाईसी की जाएगी, जो राज्य से बाहर रहते हैं।
आज जारी होगी लिस्ट
खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से ई- केवाईसी को अनिवार्य बताया गया है अर्थात इसके बाद ही उम्मीदवारों को इससे जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ मिलने वाला है। खासकर पीला और गुलाबी राशन कार्ड धारकों के लिए इसे करवाना बेहद ही जरूरी है। इसको लेकर 20 मार्च यानी कि आज जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध करवा देनी है।
इस प्रकार किया जाएगा कार्य
इसके बाद 21 से 27 मार्च तक घर-घर जाकर कार्ड धारकों के प्रत्येक सदस्य की ई- केवाईसी की जाएगी। यदि ई- केवाईसी पूरी नहीं होती, तो कार्ड धारक को राशन का लाभ नहीं मिलेगा अर्थात उसका कार्ड कैंसिल हो जाएगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई- केवाईसी जरूरी कर दिया गया है। अगर आप भी राशन कार्ड से जुड़ी हुई इस प्रकार की जानकारी सबसे पहले चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज से जुड़ सकते हैं।