Ration Card Rule Change: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, अब बदल गया राशन लेने का तरीका

Ration Card Rule Change: हरियाणा सरकार की तरफ से अब राशन वितरण प्रणाली में भी बड़ा बदलाव किया गया है. अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो निश्चित रूप से आपको इस बड़े बदलाव के बारे में जानकारी होनी चाहिए, आज हम आपको इसी के बारे में जरूरी अपडेट देने वाले हैं। अब वन टाइम पासवर्ड दिखा कर ही आप काफी आसानी से राशन ले पाएंगे। यह नई व्यवस्था गरीबों का हक हड़पने वाले भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने में काफी अहम होने वाली है।

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर

सरकार की तरफ से एक ऐसी व्यवस्था को लागू करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है, जिससे सभी डिपो पर हर महीने की 10 तारीख तक राशन लोगों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि राशन डिपो पर इन सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप देने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

किए गए जरूरी बदलाव

पिछले दिनों राज्य मंत्री की तरफ से राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने को लेकर भी ऐलान किया गया था, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इन कैमरो को डिपो के बाहर लगाया जाएगा, साथ ही डिपो के बाहर एक बोर्ड भी लगेगा। जिस पर विभाग का हेल्पलाइन नंबर और डिपो संचालक का फोन नंबर लिखा होगा, जिससे की अगर उपभोक्ता को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी होती है, तो वह आसानी से कांटेक्ट कर सके।

इस प्रकार मिलता लाभ

गरीब लोगों को राशन वितरण का लाभ मिल रहा है।अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति राशन 11 किलो गेहूं, बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 2 किलो गेहूं फ्री में दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, सर्दियों के मौसम में बाजरा भी दिया जा रहा है। 20 रूपये प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल और 13.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से 1 किग्रा चीनी भी दी जा रही है।

Vinay

Vinay is a financial expert and writer with a passion for making finance easy to understand. He covers topics like saving, investing, and personal finance management, offering practical advice to help readers make informed financial decisions. Vinay insights empower individuals to take control of their financial future.

1 thought on “Ration Card Rule Change: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, अब बदल गया राशन लेने का तरीका”

  1. Name Gudiya kumari Aadhar no 929779327990 to update because added in roung related man in ration cards name koli devi village Nagabad block Dumri at . So that requested transfer and added chohani devi in ration cards no 202000692075. Block suriya Giridih Jharkhand pin 825320.

    Reply

Leave a Comment