Train Cancelled List 2025: अचानक रेलवे ने कैंसिल की 700 से ज्यादा ट्रेने, यहां चैक करें लिस्ट

Train Cancelled List 2025: भारतीय ट्रेनों में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। इन यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से हजारों की संख्या में ट्रेने भी चलाई जा रही है। जब लोगों को ज्यादा दूरी का सफर तय करना होता है तो अधिकतर लोग ट्रेन में ही सफर करना पसंद करते हैं, परंतु कई बार ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए कई प्रकार की परेशानियां भी खड़ी हो जाती है।

रेल में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर

रेलवे की तरफ से अलग-अलग वजहो से ट्रेन कैंसिल कर दी जाती है, जिस वजह से आपका बना बनाया प्लान बिगड़ जाता है। 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक रेलवे की तरफ से कई ट्रेनें कैंसल कर दी गई है। जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तर रेलवे के उन्नाव में गंगा रेल पुल पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इसी वजह से 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक 42 दिनों का मेगा ब्लाक लिया जाएगा, इस वजह से 700 से ज्यादा ट्रेनों पर प्रभावित होगी।

कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 14123 प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
  • ट्रेन नंबर 14124 कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
  • ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 22454 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप)
  • ट्रेन नंबर 51813/01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 51814/01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर (अप)
  • ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर (अप)
  • ट्रेन नंबर 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 54153/04153 रायबरेली-कानपुर पैसेंजर (अप)
  • ट्रेन नंबर 54154/04154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 54325/04327 सीतापुर शहर-कानपुर पैसेंजर (अप)
  • ट्रेन नंबर 54326/04328 कानपुर-सीतापुर शहर पैसेंजर (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 54335/04341 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर (अप)
  • ट्रेन नंबर 54336/04342 कानपुर-बालामऊ पैसेंजर (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 55345/05379 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर (अप)
  • ट्रेन नंबर 55346/05380 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 64203/04213 लखनऊ-कानपुर मेमू (अप)
  • ट्रेन नंबर 64204/04214 कानपुर-लखनऊ मेमू (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (अप)
  • ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
  • ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस (अप)
  • ट्रेन नंबर 14102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस (अप)
  • ट्रेन नंबर 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल (अप)
  • ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप)
  • ट्रेन नंबर 02563 बरौनी जंक्शन-नई दिल्ली क्लोन विशेष (अप)
  • ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष (अप)
  • ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष (डाउन)
  • ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष (डाउन)

Vinay

Vinay is a financial expert and writer with a passion for making finance easy to understand. He covers topics like saving, investing, and personal finance management, offering practical advice to help readers make informed financial decisions. Vinay insights empower individuals to take control of their financial future.

Leave a Comment