Budhapa Pension New Rules: हरियाणा सरकार की तरफ से वैसे तो हर वर्ग के लोगों के लिए योजना संचालन किया जा रहा है। इन दिनों हरियाणा सरकार तेजी से विकास कार्य करने में लगी हुई है, अब सरकार की तरफ से बुजुर्गों की पेंशन में वृद्धि को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
बुजुर्गों के लिए जरूरी खबर
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार की तरफ से बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और डेली रूटीन के खर्च के लिए वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना का लाभ दिया गया है, यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है, इस योजना के तहत उम्मीदवारों को हर महीने 3000 की बजाय अब 3500 रूपये पेंशन का लाभ मिलने वाला है।
सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर
यह पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है, इस राशि को आवेदक अपनी सहूलियत के हिसाब से बैंक में जाकर भी निकलवा सकते है। पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों को कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, पहले वृद्धावस्था पेंशन की प्रक्रिया काफी लंबी हुआ करती थी परंतु अब ऐसा कुछ भी नहीं है।
इस प्रकार मिलती पेंशन
हरियाणा सरकार की तरफ से ऐसी व्यवस्था भी की गई है कि जब भी आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो जाती है, तो आपको हरियाणा में पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। पेंशन की रकम आवेदकों के परिवार पहचान पत्र में दर्ज बैंक अकाउंट में हर महीने सीधा डाल दी जाती है यानी कि इसके लिए आपको कहीं भी चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। हाल ही में हरियाणा सरकार की तरफ से पेंशन में वृद्धि को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया था।