Free Pakka Makan Yojana: अगर आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया हुआ है या करने वाले है, तो आज की यह खबर आपके लिए है। बता दे कि केंद्र और प्रदेश सरकार तरफ से चलाई जा रही इस योजना के तहत रेवाड़ी जिले में गरीब एवं आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। आज हम आपको इसी योजना से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले है।
गरीब लोगों के लिए जरूरी खबर
अब प्रदेश में कोई भी परिवार ऐसा नहीं होगा, जिसके पास खुद का आवास नहीं होगा। बता दे कि लघु सचिवालय मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मैनेजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पात्र लाभार्थियों की सूची दी जारी की गई थी। वही डीसी अभिषेक मीणा की तरफ से लाभार्थियों को आर्थिक सहायता की पहली किस्त जारी करने से जुड़े कार्यक्रम में जुड़ने के बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए गए।
मोबाइल से करें आवेदन
DC की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अब जिले में कोई भी परिवार ऐसा नहीं होगा, जिसके पास अपना घर नहीं होगा। इस योजना का लाभ देने के लिए कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके पास घर नहीं है, स्वयं अपने मोबाइल फोन से आवेदन कर सकता है। उसके बाद सर्वे का कार्य किया जाएगा और सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का लाभ भी उसे मिलेगा।
कौन कौन कर सकता आवेदन
सबसे पहले इस योजना से जुड़ी हुई ऐप को डाउनलोड कर लेना है, सर्वे करने के लिए आवास प्लस एप और चेहरे की पहचान के लिए आधार फेस रोड मैप नाम जैसी ऐप भी मौजूद है। जानकारी देते हुए बताया गया कि जिनके मकान कच्चे हैं या टूटे हुए हैं या फिर मकान में दरारें आई हुई है या उनके पास खुद का पक्का घर नहीं है, तो वास्तव में आवास योजना के लिए वह जरूरतमंद है और सरकार की तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी।