Haryana Bijli Bill News: आज की यह खबर हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए काफी खास होने वाली है। बता दे कि अब बिजली उपभोक्ता खुद ही यह तय कर पाएंगे कि इस महीने कितना बिजली का बिल आने वाला है। हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी कार्यालय और कर्मचारियों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।
अब लगेंगे आम लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर
जैसा की आपको पता है कि हरियाणा में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना काफी समय पहले शुरू की गई थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि इस योजना का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा, पहले चरण में कर्मचारी और फिर दूसरे चरण में आम लोगों के घर में स्मार्ट मीटर लगने वाले है।
हर महीने करवाना होगा रिचार्ज
प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता अपना बिजली बिल खुद ही डिसाइड कर पाएंगे, अर्थात उन्हें जितनी बिजली चाहिए उस हिसाब से वह रिचार्ज करवा सकेंगे। जैसे आप फोन का रिचार्ज करवाते हैं, उसी प्रकार अब बिजली के लिए भी आपको रिचार्ज करवाना होगा। इसका फायदा यह होगा कि हरियाणा में बिजली बिलों के भुगतान की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।
बिजली चोरी पर लगेगी रोक
सबसे पहले प्रदेश के सरकारी कार्यालय और फिर कर्मचारियों के घरों में मीटर लगने वाले हैं। बिजली विभाग को भी इससे फायदा होगा, उन्हें घर-घर रीडिंग लेने के लिए नहीं जाना होगा। बिजली चोरी पर भी रोक लगेगी, बिजली बिलों में जो देरी होती है उसे पर भी रोक लग जाएगी। अर्थात आप बिजली का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब आप रिचार्ज करवाएंगे, अगर आप समय पर रिचार्ज नहीं करवाएंगे तो आपकी बिजली काट दी जाएगी।