Haryana CET Pass News: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं और बेरोजगार है, तो आज की यह खबर आपके लिए है।जैसा की आपको पता है कि हरियाणा सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। हाल ही में फैमिली आईडी में भी इससे जुड़ा हुआ एक नया ऑप्शन ऐड किया गया है। इसी दिशा में अब हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश की युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
हर महीने मिलेंगे 9000 रूपये
कॉमन पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आर्थिक मदद देने का बड़ा ऐलान किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है, यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित करवाई जाती है जो भी उम्मीदवार सीईटी की परीक्षा को पास कर लेते हैं और 1 साल के अंदर उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती, तो उन्हें अगले 2 वर्षों तक सरकार की तरफ से 9000 रूपये प्रति महीने की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
जल्द होगा परीक्षा का आयोजन
हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल बंडारू दात्री की तरफ से अपने अभिभाषण में इस बारे में जानकारी दी गई कि सभी सीईटी पास युवाओं को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है, ऐसे में युवाओं की मदद करने के लिए एक नई योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के जरिए उन्हें हर महीने 9000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे बेरोजगार युवा भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी तक सीईटी से जुड़ा हुआ ऑफीशियली कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा, उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने सीईटी का एग्जाम भी करवाया जा सकता है।