Haryana Family ID Cancel: अगर आपने भी फैमिली आईडी बनवा रखी है, तो आज की यह खबर आपके लिए है। जैसा की आपको पता है कि पिछले कुछ समय से लगातार सरकार की तरफ से परिवार पहचान पत्र से जुड़े हुए नियमों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, आज हम आपको इन्हीं के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
फैमिली आईडी से जुड़ी बड़ी अपडेट
हरियाणा सरकार की तरफ से परिवार पहचान पत्र के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है, इस कदम को उठाने का मुख्य उद्देश्य राज्य की योजनाओं के प्रशासन और संचालन में पारदर्शिता लाना है। अब केवल वही लोग फैमिली आईडी बनवा सकेंगे जो कि प्रदेश में रहते हो।
डाटा शेयर पर लगी रोक
अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से प्रदेश से बाहर रह रहा है या किसी सदस्य की मृत्यु हो गई है, तो उसका परिवार पहचान पत्र रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा, हरियाणा सरकार की तरफ से फैमिली आईडी के डाटा को निजी या गैर सरकारी एजेंसियों के साथ शेयर करने पर भी बड़ी पाबंदी लगा दी गई है।
इन लोगों का रद्द होगा परिवार पहचान पत्र
अगर परिवार का मुखिया किसी व्यक्ति को परिवार पहचान पत्र से बाहर करने का अनुरोध करता है, तो उसकी फैमिली आईडी को भी रद्द कर दिया जाएगा। कुछ समय पहले ही परिवार पहचान पत्र से जुड़े हुए नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए गए थे,इस दौरान दो नए ऑप्शंस को शामिल किया गया था। जिसमें पहले ऑप्शंस ग्रहणी महिलाओं के लिए और दूसरा ऑप्शन बेरोजगार युवाओं के लिए था।