Haryana Govt Good News: हरियाणा के गरीब लोगों के लिए एक अच्छे खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से पीएम आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मकान बनाने के लिए 150 करोड़ बैंक अकाउंट में डाल दिए गए हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 70000 से ज्यादा लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है।
70000 लाभार्थियों को मिला लाभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से कुछ समय पहले ही बजट पेश किया गया था, इस दौरान उनसे बजट सत्र में सवाल भी पूछा गया था कि इस योजना का लाभ लोगों को कब मिलेगा। जवाब में कहा गया कि योजना का लाभ उठाने के लिए स्वयं को योजना के पोर्टल पर पंजीकृत करने वाले लोगों के सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है और 20 तारीख को किस्त भी उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
सीएम ने दिया विपक्ष को करारा जवाब
वैसे तो हरियाणा सरकार की तरफ से आम लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, परंतु इन दिनों आवास योजना काफी चर्चाओं में बनी हुई है। पीएम आवास योजना पर पंजीकरण के बाद ही आवेदक को सत्यापित किया जाता है, अगर उसके द्वारा दी गई सारी इनफार्मेशन सही पाई जाती है, तो उसे आसानी से योजना का लाभ मिल जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की गारंटी किसी की है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। पीएम आवास 2.0 योजना से बेघर का भी अपना घर का सपना पूरा होगा, बता दे कि नगर निगम गुरुग्राम के बेघर लोगों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस को शुरू कर दिया गया है।
कौन-कौन कर सकता आवेदन
अगर आपने अभी तक भी इसके लिए आवेदन नहीं किया है, आपके इस योजना का लाभ ले सकते हैं। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि घर की चाहत रखने वालों के लिए यह काफी अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट 2 की शुरू की है और इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं। विशेष बात यह है कि इस योजना में केवल बीपीएल ही नहीं, बल्कि अन्य मध्यम वर्गीय परिवार भी आवेदन कर सकते हैं।