Haryana Govt New Update: आज की यह खबर सुनकर हरियाणा के अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी खुश होने वाले हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से प्रदेश के 10 जिलों की 74 और अवैध कॉलोनीयों को वैध घोषित कर दिया गया है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
CM ने दी इन लोगों को बड़ी सौगात
जानकारी देते हुए बताया गया कि सबसे ज्यादा सिरसा जिले में सर्वाधिक 19 अनधिकृत कॉलोनीयों को वैध कर दिया गया है। इसी तरह गुरुग्राम में 12, भिवानी और फतेहाबाद जिले में 10-10, यमुनानगर व जींद में 6-6 सोनीपत में तीन, कैथल में रोहतक में दो-दो कॉलोनी को नियमित कर दिया गया है। इसे यहां रहने वाले लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और वह पिछले काफी समय से यही मांग कर रहे थे।
मिलेंगी मुलभुत सुविधाएं
जिले से आई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से इन कॉलोनीयों को नियमित किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि कॉलोनी को नियमित करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। वैद्य घोषित हुई कॉलोनी में बिजली- पानी- सड़क- सीवरेज -पार्क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी अब सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी सबसे पहले और सही पाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज से जुड़ सकते हैं।