Haryana Malikana Haq: हरियाणा के गरीब परिवार के लोगों के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। हरियाणा में अगर ग्राम पंचायत की जमीन पर किसी भी व्यक्ति ने 100 से 500 गज में मकान बनाया हुआ है और वह तकरीबन 20 साल पुराना है, तो आप उसे इस मकान पर मालिकाना हक मिलने वाला है। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।
गरीब लोगों के लिए जरूरी खबर
जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर यह मकान किसी तालाब फर्न और कृषि भूमि में हुआ, तो इस पर मालिकाना हक लोगों को बिल्कुल भी नहीं मिलेगा। हरियाणा सरकार की तरफ से गरीब लोगों को घरों पर मालिकाना हक दिया जा रहा है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश सरकार की तरफ से गरीब लोगों को मुफ्त में प्लाट देने की घोषणा की गई थी, परंतु उन्हें प्लांट की रजिस्ट्री नहीं दी गई।
अब मिलेगा जमीन पर मलिकाना हक
इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारी सरकार ने उन सभी लोगों को प्लांट की रजिस्ट्री में कब्जा दिया है, 5 लाख लोगों को प्लांट या मकान देने के लिए सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है। खबरें सामने आ रही है कि नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री की तरफ से पहले फेस के दौरान उन्हें बड़े तोहफे दिए जा सकते हैं।
हरियाणा की ग्राम पंचायत की तरफ से सभी गरीब वर्गों को प्लाट देने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। वहीं जिन गांवों के अंदर जमीन नहीं है, उनके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से पात्र लोगों के अकाउंट में 1 लाख रूपये तक ट्रांसफर किए जाएंगे जिससे कि वह अपना घर ले सके।