Haryana New Sector List: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से इन दिनों प्रदेश में काफी विकास कार्य किए जा रहे है। अब नागरिकों को बेहतर रिहायशी वातावरण देने के लिए भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से पहले चरण में पंचकूला के कोट बिल्ला शहरी परिसर में सेक्टर 14-16- 22 और पिंजौर कालका में सेक्टर 23 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर CM की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है।
हरियाणा सरकार का नया प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री की तरफ से हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष की तरफ से जितने भी सवाल उठाए गए थे, उनका जवाब दिया गया। सीएम की तरफ से विपक्ष पर तंज कसा गया और कहां की खुशी की बात है कि विपक्ष को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की याद तो आई। यह वही प्राधिकरण है, जिसकी नींव खोखली करने का काम खुद कांग्रेस सरकार की तरफ से ही किया गया था
CM ने कसा विपक्ष पर तंज
उस समय किसानों को जमीन अधिग्रहण का डर दिखाकर उन्हें अपनी जमीन कौड़ियों के भाव बचने के लिए विवश किया गया था। यह वह जमीन थी जिस पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर बने थे। मौजूदा सरकार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को घाटे से उभारने की दिशा में भी कई अहम कदम उठाए हैं, अब यह शहरी संपदा में 41 सेक्टर में भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। यह कार्य ई- भूमि पोर्टल और लैंड पुलिंग नीति के माध्यम से करवाया जा रहा है, कांग्रेस के शासनकाल में कॉलोनी विकसित करने के लिए कोई भी रोड मैप तैयार नहीं किया गया था।