Haryana Private School Free Admission: अगर आपके बच्चे भी गवर्नमेंट स्कूल में जाते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको हरियाणा सरकार की तरफ से चलाई जा रही चिराग योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं। वैसे तो हरियाणा सरकार की तरफ से विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, परंतु इन दिनों यह योजना काफी चर्चाओं में बनी हुई है।
विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार की नई योजना
हरियाणा में चिराग योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाई करने का बेहतरीन अवसर दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भी एडमिशन मिल जाता है और उनकी पढ़ाई पर जितना भी खर्च आता है। वह गवर्नमेंट की तरफ से वहन किया जाता है, गरीब बच्चे प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ाई कर सकते है।
कब से शुरू होंगे एडमिशन
जानकारी देते हुए बताया गया कि अभिभावक 15 मार्च से लेकर 31 मार्च तक ऑनलाइन और ऑफलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बच्चों को मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा, अर्थात एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
सरकार की तरफ से ही बच्चों की फीस और अन्य खर्चो का पूरा भुगतान किया जाएगा। जानकारी देते हुए बताया गया कि एक लाख 80 हजार रुपए या उससे कम वार्षिक वाले परिवारों के बच्चों को ही इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के बाद एक ड्रो निकाला जाएगा और 1 अप्रैल से एडमिशन भी शुरू हो जाएंगे।
जरूरी डॉक्यूमेंट
आवेदन के दौरान बच्चों के पास परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। हाल ही में सभी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की रिक्त सीटों की जानकारी भी सार्वजनिक करने को लेकर डिटेल सामने आई थी। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़े और आपके पास ज्यादा फीस भी नहीं है, तो आप इस योजना के तहत आवेदन करके आपके बच्चे का यह सपना पूरा कर सकते हैं।