Haryana School Holiday List: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं और स्कूल जाने वाले स्टूडेंट है तो आज की यह खबर आपके लिए है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 दिनों के स्थानीय अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है, आज की इस खबर में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
छुट्टियों से संबंधित जरूरी खबर
4 दिनों की इन छुट्टियों का सीधा-सीधा फायदा स्टूडेंट और टीचर्स को मिलेगा। अब वह धार्मिक सांस्कृतिक महत्व वाले दिनों में भी छुट्टी का मजा ले पाएंगे, इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से 7 मार्च को आधिकारिक पत्र भी जारी किया गया। इसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
इन अवकाशों के अलावा रविवार, अन्य त्योहारों व आधिकारिक छुट्टियों पर भी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अवकाश रहने वाला है। सूबे की नायब सिंह सैनी सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स को त्योहारों और महत्वपूर्ण अवसर पर अपने परिवारों के साथ समय बिताने का बेहतरीन मौका मिलने वाला है। हरियाणा सरकार की तरफ से साल 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर दी जारी किया गया है, इसमें कुछ नई छुट्टियों को भी शामिल किया गया है।
इतने दिन रहेगी छुट्टियां
आधिकारिक रूप से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, साल 2025 में कुल 56 छुट्टियां रहेंगी । इसमें से 25 गजेटेड अवकास के साथ, 9 पब्लिक और 14 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया गया है। साथ ही हरियाणा सरकार की तरफ से कुछ विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गए हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक उन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा।
Baccho ki to holiday ho jati h par teachers ko kaha holiday dete h school k head to teachers ko koi bhi festival apne family ke sath enjoy hi nahi karne dete h sarkar ko apne letter me teachers ki holiday par bhi likhkar school ko teachers ki chutti k liye kahna chahiye teachers ki bhi family h