Lado Lakshmi Yojana Date: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं, तो अपने लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में तो सुना ही होगा। आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा सरकार की तरफ से शुरू की गई महिलाओं के लिए इस नई योजना के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दिया जाने का ऐलान किया गया है।
इन मुद्दों पर घिरी बीजेपी सरकार
जानकारी देते हुए बताया गया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की तरफ से मंगलवार को विधानसभा में भी इस बारे में जानकारी दी गई। विधानसभा में चल रहे प्रश्न कल के दौरान कांग्रेस विधायक पूजा ने सरकार से सवाल पूछा कि राज्य की महिलाओं को इस सहायता राशि का लाभ कब मिलेगा, अर्थात इसमें अभी कितना समय लगने वाला है।
अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू करने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया था और कहा गया था कि महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
कब तक जारी होगी किस्त
कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह इस उत्तर से असंतुष्ट है और यह सरकार की गंभीरता है, बीजेपी का पहला वादा था कि महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाए। अब 5 महीने बीत चुके हैं, परंतु अभी तक भी यह योजना विचार अधीन है मैं सरकार से इसका स्पष्ट जवाब चाहती हु। भाजपा विधायक की तरफ से इस पर पलटवार करते हुए कहा गया कि भाजपा सरकार अपने वायदों को पूरा करने में लगी हुई है, जल्द ही महिलाओं को इस राशि का लाभ मिल जाएगा।
नारी के लिये बीजेपी कुछ नहीं करेगी, बस एक दो ओरते कामयाब का चेहरा ले के बेठे है, उन पर ठपा लगाते सत्य
Sapne mat dhikha kro boli janta ko kyu fuddu banate ho janta ko
BJP jo Bolti h wo krti h phle no. Ki sarkar h jo apne har ek wada pura krti h 🤟🤟🤟🤟🤟🤟🤟🤟🤟BJP is the best 👍💯
Abhi tak to kiya nhi kuch
लाडो योजना भी चालू कर देंगे हमे भरोसा है अपनी BJP सरकार पर 🙏🙏
Aap bhi le lena 2100 ka ladu